UP Election 22: यूपी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से ठीक पहले सुप्रीम कोर्ट में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) यानी सपा की मान्यता खत्म करने की याचिक दाखिल की गई है. वकील अश्विनी उपाध्याय की ओर से डाली गई इस अर्जी में कहा गया है कि चुनाव में उम्मीदवार तय करने के मामले में सपा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया है, इसलिए उसकी मान्यता खत्म कर दी जाए.
ये भी पढें: Punjab Election: पंजाब विधानसभा चुनाव स्थगित, अब 20 फरवरी को होगा मतदान
एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान अश्विनी ने कहा कि सपा ने कैराना से एक गैंगेस्टर नाहिद हसन को उतारकर टॉप कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया है. सपा ने नाहिद हुसैन का ना तो क्रिमिनल रिकॉर्ड अपने ट्विटर अकाउंट और वेबसाइट पर जारी किया, और ना ही इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया पर कोई जानकारी दी गई.
हालांकि, गैंगस्टर एक्ट मामले में यूपी पुलिस की ओर नाहिद की गिरफ्तारी और विरोध के बाद सपा उनका टिकट काट चुकी है, और पार्टी ने उनकी बहन को टिकट दे दिया है.