UP Election 22: यूपी (Uttar Pradesh) में कांग्रेस (Congress) को पहले चरण के चुनाव से पहले ही एक और झटका लगा है. गोंडा जिले की तरबगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस की घोषित प्रत्याशी सविता पाण्डेय (Swati Panday) रविवार को बीजेपी (BJP) में शामिल हो गई है. उनके साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में कई अन्य नेता और पूर्व मंत्री भी शामिल हैं.
प्रदेश में भाजपा के मीडिया के सह-प्रभारी हिमांशु दुबे ने रविवार को जारी एक बयान में बताया कि तरबगंज से कांग्रेस की घोषित प्रत्याशी सविता पांडेय ने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त वाजपेयी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. बयान के अनुसार, सविता पांडेय ने बीजेपी ज्वाइन करते हुए कहा पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकारों द्वारा सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास की नीति से प्रभावित होकर मैं बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर रही हूं.
सविता के अलावा शाहजहांपुर से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मंत्री अवधेश वर्मा (शाहजहांपुर), बसपा सरकार में मंत्री रहे तारकेश्वर उपाध्याय और कांग्रेस की प्रदेश महासचिव हंसमुखी शंखवार समेत कई अन्य नेताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.