UP Election 22: यूपी के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, अदिति सिंह, असीम अरुण समेत 85 लोगों के नाम

Updated : Jan 21, 2022 22:21
|
Editorji News Desk

उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आईं अदिति सिंह को रायबरेली से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं हाल ही में पुलिस की नौकरी से वीआरएस लेकर चर्चित हुए असीम अरुण को कन्नौज से प्रत्याशी बनाया गया है. बता दें, शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने 85 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इसमें 15 महिलाओं के नाम पर मुहर लगी है.

अदिति सिंह और असीम अरुण के अलावा इसमें विधानसभा उपाध्यक्ष के पद और समाजवादी पार्टी से इस्तीफ़ा देकर बीजेपी में आने वाले नितिन अग्रवाल को भी हरदोई सदर से प्रत्याशी बनाया गया है. एक नजर डालते हैं और जानते हैं किसको किस विधानसभा से टिकट मिला है.

हाथरस (एससी) सीट से पार्टी ने अंजुला माहोर पर भरोसा जताया है तो सिकंद्राउ से बीरेंद्र सिंह राणा और टुंडला (एससी) सीट से प्रेम सिंह धनगर को टिकट दिया है. जसराना से मानवेंद्र सिंह लोधी को प्रत्याशी बनाया गया है. फिरोजाबाद में मनीष असीजा, शिकोहाबाद में ओम प्रकाश वर्मा 'निषाद', सिरसागंज से हरिओम यादव, कासगंज से देवेंद्र सिंह लोधी को उम्मीदवार बनाया गया है.

अलीगंज से सत्यापल सिंह राठौर, एटा से विपिन वर्मा डेविट, मैनपुर से जयवीर सिंह, भोंगाव से राम नरेश अग्निहोत्री, पीलीभीत से संजय गंगवार, परखेड़ा से स्वामी प्रवक्तानंद, पूरनपुर (एससी) से बाबूराम पासवान को टिकट दिया गया है. सिंह राणा और टुंडला (एससी) सीट से प्रेम सिंह धनगर को टिकट दिया है. जसराना से मानवेंद्र सिंह लोधी को प्रत्याशी बनाया गया है. फिरोजाबाद में मनीष असीजा, शिकोहाबाद में ओम प्रकाश वर्मा 'निषाद', सिरसागंज से हरिओम यादव, कासगंज से देवेंद्र सिंह लोधी को उम्मीदवार बनाया गया है.

अलीगंज से सत्यापल सिंह राठौर, एटा से विपिन वर्मा डेविट, मैनपुर से जयवीर सिंह, भोंगाव से राम नरेश अग्निहोत्री, पीलीभीत से संजय गंगवार, परखेड़ा से स्वामी प्रवक्तानंद, पूरनपुर (एससी) से बाबूराम पासवान को टिकट दिया गया है.

 

Aditi SinghAseem Arun BJPUP Election 22

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा