UP Election 22: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assemble Election) प्रचार मंगलवार शाम 5 बजे थम गया है लेकिन विवादों का सिलसिला अभी भी जारी है. दरअसल, अब अमरोहा (Amroha) विधानसभा सीट से बीएसपी के उम्मीदवार नावेद अयाज़ (Naved Ayaz) ने प्रशासन में पर बड़ा आरोप लगाया है. नावेद अयाज़ ने कहा है कि पुलिस प्रशासन ने मेरा एनकाउंट करने की धमकी दी है. हालांकि उन्होंने इसका इल्जाम एसीपी के स्थनीय विधायक और बीजेपी के उम्मीदवार पर लगाया है.
साथ ही उन्होंने कहा है कि यूपी पुलिस ने बिना किसी पूर्व चेतावनी के चुनाव अभियान से संबंधित एक कार्यक्रम के लिए इकट्ठा हुए मेरे समर्थकों पर लाठीचार्ज किया. नावेद ने कहा प्रशासन ने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने ज्यादा जोर दिया तो वह मेरा एनकाउंटर कर देंगे. हालांकि पुलिस ने बीएसपी उम्मीदवार के इन आरोपों का खंडन किया है. अमरोहा सीओ सिटी वीके राणा ने बयान जारी कर कहा है इनपुट मिले थे कि रात आठ बजे नावेद अयाज़ के समर्थक चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस इनपुट के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने हंगामा किया. गौरतलब है कि पुलिस एमसीसी उल्लंघन के तहतमामला दर्ज किया है.