AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Owaisi) ने जालौन में जनसभा करते हुए लोगों से अपील की है कि वे बीजेपी और सपा को वोट नहीं, तीन बार तलाक दें. उन्होंने आगे कहा कि मैंने सर्वे कराया हुआ है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सबसे ज्यादा कम पढ़े-लिखे लोग अल्पसंख्यक समाज के मुसलमान हैं. सबसे ज्यादा गरीब और बेरोजगार भी इसी समाज के लोग हैं.
ओवैसी ने कहा कि बीजेपी का सबका साथ, सबका विकास का नारा भी झूठा है. उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी और योगी लंबी-लंबी छोड़ते हैं. लेकिन अब आपको उन्हें छोड़ना होगा.
ओवैसी यहां बाबू सिंह कुशवाहा की जनाधिकार पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे. गौरतलब है कि यूपी चुनाव के लिए दो फेज के लिए वोटिंग 10 और 14 फरवारी को हो चुकी है. हालांकि चार और फेज के लिए मतदान होना है. बता दें कि 10 मार्च को चुनाव के नतीजों का ऐलान किया जाएगा.