UP Election 22: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिनों का वक्त बचा है. ऐसे में प्रदेश की राजनीति में बयानबाजी तेज हो गई है. एक तरफ सीएम योगी (CM Yogi) का गर्मी ठंडा करने वाला बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं दूसरी आरएलडी (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) का पलटवार करते हुए कहा कि पिछले हफ्ते जो शीतलहर थी उसमें सीएम योगी को ठंडी लग गई है.
हालांकि इससे पहले कैरना के विधयाक नहिद हसन के समर्थकों का जाटों को धमकी देते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियों में नाहिद हसन के समर्थक जाटों में भूंसा भरने की बात कह रहे हैं. उधर, इस कड़ी में अब मेरठ से सपा विधायक रफीक अंसारी के 'हिंदूगर्दी' बयान पर बवाल मच गया है. इस बयान में रफीक अंसारी पिछले पांच साल में हर थाना ने हिंदूगर्दी मचाई है.