UP Election 22: उत्तर प्रदेश (Uttar Pardesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly) में पांचवें चरण के लिए रविवार को मतदान हुआ. इस बीच छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार करने पीएम मोदी (PM Modi) रविवार को बूथ विजय सम्मेलन में हिस्सा लेने बनारस (Banaras) पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने बिना किसी का नाम लिये कहा कि जब काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwnath) का शुभारंभ हो रहा था तो कुछ लोग निचले स्तर तक गिर गए थे. उन्होंने कहा कि काशी में मेरी मृत्यु की कामना की गई. हालांकि उन्होंने आगे कहा कि अगर काशी की सेवा करते करते मेरी मृत्यु लिखी होगी तो इससे बड़ा सौभाग्य क्या होगा.
ये भी पढें: J&: अब कश्मीर में कांग्रेस को झटका, गुलाम नबी आजाद के भतीजे BJP में शामिल
बता दें कि पीएम मोदी जब काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करने बनारस आए थे तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि अंतिम समय में लोगों को काशी में ही रहना चाहिए. पीएम मोदी सपा अध्यक्ष के उस बयान के जवाब आज अपने अंदाज में दिया. मोदी ने कार्यक्रम में वाराणसी के संपूर्णानन्द स्टेडियम में रोड शो भी किया.