आयकर विभाग ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के घर से 250 करोड़ रुपये बरामद किए हैं. हालांकि सैकड़ों करोड़ रुपये के मालिक पीयूष जैन अपने गांव कन्नौज में अपनी सादगी की वजह से जाने जाते रहे हैं. जानकार बताते हैं कि वह कन्नौज में अब तक अपने स्कूटर से घूमा करते थे. इतना ही नहीं पीयूष जैन ने घर के बाहर सिर्फ दो गाड़ियां रखी थीं, जिनमें से एक क्वॉलिस और दूसरी मारूति थी. पड़ोसियों के मुताबिक साधारण कपड़ों के साथ हवाई चप्पल पहनकर फंक्शन में जाना उनके लिए आम बात है. उनका सीधा मकसद था 'ना किसी से दोस्ती थी ना किसी से दुश्मनी.'
इसके अलावा उनके घर से करोड़ों रुपये का सोना, चांदी और चंदन का तेल मिला है. इसके अलावा घरों की दीवारों, सीलिंग, अलमारियों और तहखाने से बंपर कैश भी बरामद हुआ है. पीयूष जैन के घर पर छापेमारी के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है. पीएम मोदी, अमित शाह और सीएम योगी इस मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव पर हमला कर रहे हैं. जबकि अखिलेश बीजेपी पर हमलावर हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कानपुर में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले दिनों बक्से भर-भर के नोट मिले हैं, क्या अब भी वो यही कहेंगे, ये भी हमने किया है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि बुआ और बबुआ इसीलिए नोटबंदी का विरोध कर रहे थे, क्योंकि उनके करीबियों के घरों की दीवारों में नोट भरे थे.
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीयूष जैन मामले में अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले दिनों सीबीआईसी ने इत्र कारोबारी के घर पर रेड की तो अखिलेश यादव के पेट में मचलन होने लगी. सवाल करने लगे, क्यों रेड लगा रहे हो?
वहीं अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए इशारों में पीयूष जैन को लेकर कहा कि वह भाजपा के आदमी हैं. डिजिटल गलती की वजह से भाजपा ने गलत जगह छापा मरवा दिया. समाजवादी इत्र तो पुष्पराज जैन ने बनाया था. सरकार से क्या गलती हुई कि उसने पीयूष जैन के यहां छापा मार दिया.
पीयूष जैन के घर से 250 करोड़ रुपये बरामद
मोदी-योगी-शाह का अखिलेश पर निशाना
अखिलेश बोले, भाजपा के आदमी पीयूष