UP Assembly Election 22: पीयूष जैन के नाम पर BJP-SP में बयानबाजी तेज

Updated : Dec 28, 2021 21:47
|
Editorji News Desk

आयकर विभाग ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के घर से 250 करोड़ रुपये बरामद किए हैं. हालांकि सैकड़ों करोड़ रुपये के मालिक पीयूष जैन अपने गांव कन्नौज में अपनी सादगी की वजह से जाने जाते रहे हैं. जानकार बताते हैं कि वह कन्नौज में अब तक अपने स्कूटर से घूमा करते थे. इतना ही नहीं पीयूष जैन ने घर के बाहर सिर्फ दो गाड़ियां रखी थीं, जिनमें से एक क्वॉलिस और दूसरी मारूति थी. पड़ोसियों के मुताबिक साधारण कपड़ों के साथ हवाई चप्पल पहनकर फंक्शन में जाना उनके लिए आम बात है. उनका सीधा मकसद था 'ना किसी से दोस्ती थी ना किसी से दुश्मनी.'

इसके अलावा उनके घर से करोड़ों रुपये का सोना, चांदी और चंदन का तेल मिला है. इसके अलावा घरों की दीवारों, सीलिंग, अलमारियों और तहखाने से बंपर कैश भी बरामद हुआ है. पीयूष जैन के घर पर छापेमारी के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है. पीएम मोदी, अमित शाह और सीएम योगी इस मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव पर हमला कर रहे हैं. जबकि अखिलेश बीजेपी पर हमलावर हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कानपुर में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले दिनों बक्से भर-भर के नोट मिले हैं, क्या अब भी वो यही कहेंगे, ये भी हमने किया है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि बुआ और बबुआ इसीलिए नोटबंदी का विरोध कर रहे थे, क्योंकि उनके करीबियों के घरों की दीवारों में नोट भरे थे.

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीयूष जैन मामले में अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले दिनों सीबीआईसी ने इत्र कारोबारी के घर पर रेड की तो अखिलेश यादव के पेट में मचलन होने लगी. सवाल करने लगे, क्यों रेड लगा रहे हो?

वहीं अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए इशारों में पीयूष जैन को लेकर कहा कि वह भाजपा के आदमी हैं. डिजिटल गलती की वजह से भाजपा ने गलत जगह छापा मरवा दिया. समाजवादी इत्र तो पुष्पराज जैन ने बनाया था. सरकार से क्या गलती हुई कि उसने पीयूष जैन के यहां छापा मार दिया.

पीयूष जैन के घर से 250 करोड़ रुपये बरामद
मोदी-योगी-शाह का अखिलेश पर निशाना
अखिलेश बोले, भाजपा के आदमी पीयूष

BJPSPPM ModiPiyush Jainakhilesh Yadav

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा