UP Election 22: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) में पांचवे चरण के लिए प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी (BJP) नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अमेठी में रैली की तो अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बाराबंकी में रोड शो किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि सपा की सरकार आई तो गुंडे यहां की बहु बेटियों का जीना मुश्किल कर देगें. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने वाली है.
स्मृति ईरानी ने दावा किया की सरकार बनने के बाद कॉलेज जाने वाली छात्रों को वो स्कूटी दिलावाएंगी. बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गाधी भी चुनाव प्रचार करने अमेठी पहुंचे थे. वहीं डिंपल यादव ने भी पांचवें चरण के लिए प्रचार के आखिरी दिन अमेठी में जनसभा की और सपा के लिए वोट मांगे.