UP Election 22: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए सोमवार को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने गंभीर आरोप लगाया है. दरअसल, सपा का आरोप है कि साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट से कमल की पर्ची निकल रही है. इस बाबत पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर चुनाव आयोग से शिकायत की है.
चुनाव आयोग को दी गई शिकायत कॉपी को समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया है. इसमें पार्टी ने लिखा, 'संज्ञान ले चुनाव आयोग एवं जिला प्रशासन'
ये भी पढें: चॉपर में बैठे चन्नी करते रहे इंतजार, नहीं मिली उड़ान की मंजूरी, लौटे घर... वजह क्या रही?
सपा का आरोप है कि सहारनपुर जिले की बेहट विधानसभा के बूथ संख्या 170 पर साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट से कमल की पर्ची निकल रही है. पार्टी ने आयोग से बूथ संख्या 170 की ईवीएम मशीन बदलवाकर निष्पक्ष मतदान कराने की अपील की है.
इसके अलावा बूथ संख्या 403 पर कई मुस्लिम महिला वोटरों को यह कहकर वापस कर दिया कि आपका वोट डाला जा चुका है.
दूसरी तरफ सपा ने शाहजहांपुर में विधानसभा क्षेत्र 136 ददरौल में तैनात पुलिसकर्मियों पर वोटर्स से जबरन बीजेपी के पक्ष में वोट कराने का आरोप लगाया है.