UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की ओर से तारीखों के एलान के बाद प्रदेश में चुनावी माहौल पूरी तरह हावी हो चुका है. इस बीच सीएम योगी समेत बीजेपी की पूरी टीम अपनी सूबे में अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव लगातार अपनी पार्टी में प्रदेश के कद्दावर नेताओं को शामिल करवाने के अभियान में जुटे हैं. वहीं विधानसभा चुनाव में 'बिकरू हत्याकांड' और विकास दूबे एनकाउंटर एक अहम मुद्दा माना जा रहा है.
ये भी पढें: CM Yogi को मिलेगी सियासी लगाम या 'लाल' होगी अवध की शाम? जानें- लखनऊ का चुनावी मूड?
इस बीज यूपी के बहुचर्चित 'बिकरू हत्याकांड' की पूरी कहानी और विकास दूबे के एनकाउंटर के करीब डेढ़ साल बाद और विधानसभा चुनाव से ठीक पहले क्या है कानपुर के इस गांव का चुनावी माहौल? इसका जायजा लेने के लिए एडिटर जी की टीम कानपुर के बिकरू गांव पहुंची.
ये भी पढें: लखीमपुर में क्या है चुनावी माहौल? योगी सरकार के लिए किसानों के मन में क्या?
बिकरू हत्याकांड और विकास दूबे के एनकाउंटर के बाद प्रदेश की बीजेपी सरकार पर एक खास वर्ग के खिलाफ होने का आरोप भी लगा था. हालांकि बिकरू के स्थानीय निवासियों ने इस सवाल पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी.