UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाका चुनाव के मद्देनजर काफी अहम है. यहां एक तरफ राष्ट्रीय लोकदल और सपा का गठबंधन हो चुका है. वहीं, बीजेपी से उसकी सीधी टक्कर मानी जा रही है. हालांकि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की जोड़ी को आगामी विधानसा चुनाव में पश्चिमी यूपी से काफी उम्मीदें हैं.
बता दें कि मुरादाबाद में कुल 6 विधानसभा सीटें हैं. जिनमें 4 पर सपा और 2 पर बीजेपी का कब्जा है. मुरादाबद लोकसभा से सपा के एसटी हसन (ST Hasan) फिलहाल यहां के सांसद हैं.
ये सवाल अभी बरकरार है कि आगामी विधनसभा चुनाव में किसान आंदलोन का असर क्या होगा? वहीं एडिटर जी से बात करते हुए लोगों ने कहा कि मुरादाबाद में पीतल के कारोंबारियों के लिए बड़ी समस्या योगी सरकार की नीतियां हैं. लोगों का कहना है कि साल 2014 के बाद से ही मुरादाबाद में पीतल का कारोबार डूब रहा है.
हालांकि यहां जनता इस बात से भी परेशान है कि चुनाव के आते ही दबा दिए जाते हैं और धर्म और जात के नाम पर चुनाव होता है.