UP Election 22: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अयोध्या (Ayodhya) में रामलला (Ramlalla) को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कानपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2023 के अंत तक अयोध्या में रामलला विराजमान हो जाएंगे, इसके साथ ही देश में रामराज्य की भी स्थापना हो जाएगी.
ये भी पढें: सीएम Channi की मौजूदगी में Sidhu ने पंजाब कांग्रेस का घोषणा पत्र किया जारी
सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि हमारे पूर्वजों की 5 हजार साल की मेहनत का फल होगा. उन्होंने कहा कि हमारी पीढ़ी सबसे भाग्यशाली है कि हम भगवान राम का भव्य मंदिर बनते देख रहे हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान के लिए आज यानी शुक्रवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. सरे चरण के लिए 20 फरवरी को 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.