UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी है. सीएम योगी (CM Yogi) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपनी सियासी रैलियों से सुर्खियों में हैं. हालांकि चुनाव आयोग ने अभी यूपी में चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया है. इस बीच किसान आंदोलन के दौरान हत्याकांड की गवाह बनी लखीमपुर की धरती पर क्या है चुनावी माहौल? किसानों की हत्या की घटना का विधानसभा चुनाव पर क्या पड़ेगा असर? जानने के लिए एडिटर जी ने लखीमपुर शहर का जायजा लिया.
ये भी पढें: CM Yogi को मिलेगी सियासी लगाम या 'लाल' होगी अवध की शाम? जानें- लखनऊ का चुनावी मूड?
यहां के लोगों का कहना है विधानसभा चुनाव में महंगाई एक अहम मुद्दा है. इसके साथ ही तिकुनिया में किसानों की हत्या भी इलाके के लिए अहम मुद्दा है. हालांकि तिकुनिया गांव के मुकाबले शहर का चुनावी मूड थोड़ा अलग है. यहां के लोग योगी सरकार के प्रति मिलीजुली प्रतिक्रिया रखते हैं.