UP Election 22: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में आवारा पशुओं का मुद्दा अब तूल पकड़ता जा रहा है. पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम योगी (CM Yogi) के बयान इस बात की तस्दीक कर रही है. बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गोवंशों से फसलों की क्षति रोकने के लिए हमने एक फैसला लिया है. अगर हमारी सरकार बनी तो बेसहारा गोवंश के संरक्षण के लिए बड़े गोशाला बनाए जाएंगे.
इतना ही नहीं उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि जो किसान बेसहारा गोवंश को अपने घर में पालेगा उसे 900-1000 रूपए प्रति गाय के हिसाब से प्रत्येक महीने दिए जाएंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने भी लोगों से यूपी में आवारा पशुओं की समस्या को दूर करने का भरोसा दिया था. पीएम मोदी ने कहा कि 10 मार्च को दोबारा सरकार बनने पर इस संकट को दूर किया जाएगा. पीएम ने कहा कि ऐसा इंतजाम किया जाएगा जिससे गोबर से भी पशुपालकों की कमाई हो.
गौरतलब है कि मंगलवार को अमेठी में सीएम योगी की जनसभा से पहले किसानों ने सैकड़ों आवारा पशुओं को सभा स्थल के करीब छोड़ दिया था. जिसके बाद प्रशासन ने आनन फानन में किसानों से बात कर आवारा पशुओं को वहां से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी.
यह मुद्दा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बार बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में बेसहारा पशुओं को लेकर कोई बात नहीं कही है. जबकि 2017 के चुनाव में फसलों की क्षति रोकने के लिए हर ग्राम पंचायत स्तर पर भूमि आरक्षित कर पशु संरक्षण की योजना का जिक्र किया गया था. लेकिन तीन चरण के चुनाव के बाद अब मोदी-योगी समेत तमाम बड़े नेता इस मुद्दे को लेकर मंच से घोषणा करने लगे हैं.