प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को बहराइच (Bahraich) में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि जीत का चौका लगने वाला है. उन्होंने कहा, “आप सब जो यहां इतनी बड़ी संख्या में भाजपा को आशीर्वाद देने आए हैं, उससे साफ है कि यूपी चुनाव में इस बार भी जीत का चौका लगने वाला है. एक बार 2014, दूसरी बार 2017, तीसरी बार 2019 और इस बार 2022 जीत का चौका लगेगा.”
पीएम मोदी ने कहा, “ये धरती महाराजा सुहेलदेव के पराक्रम की महक लिए हुए है. पिछले वर्ष मुझे उनके स्मारक के शिलान्यास का भी सौभाग्य मिला. इस स्मारक में उनकी भव्य प्रतिमा भी लगाई जाएगी. आप देख रहे हैं कि इस समय दुनिया में कितनी उथल-पुथल मची हुई है. ऐसे में आज भारत का ताकतवर होना, भारत और पूरी मानवता के लिए बहुत जरूरी है. आज आपका एक-एक वोट भारत को ताकतवर बनाएगा. सुहेलदेव की धरती के लोगों का एक-एक वोट, देश को मजबूती देगा.”
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine Conflict: स्वतंत्र हुए दोनों प्रांतों में रूस ने भेजे सैनिक, यूक्रेन ने कहा- हम नहीं डरते