UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में सियासी पारा हाई है. दो चरणों में विधानसभा की 113 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है, और 20 जनवरी को राज्य में तीसरे चरण का मतदान होना है. ऐसे में जहां एक तरफ सभी पॉलिटिकल पार्टियां वोटर्स को लुभाने में जुटी हुई हैं, वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी EVM को लेकर काफी अलर्ट मोड में आ गई है. शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक लेटर जारी कर अपने पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उन्हें ईवीएम को लेकर काफी सतर्क रहना चाहिए. पत्र में कहा गया है कि मतदान खत्म होने के बाद स्ट्रांग रूम तक EVM पहुंचने तक पीछा करें. इसके अलावा चिट्ठी में कहा गया है कि ”चुनाव के दिन मतदान समाप्त हो जाने के बाद मतदान केंद्र पर तैनात पोलिंग एजेंट को पीठासीन अधिकारी से फार्म 17 ग की प्रमाणित प्रति अवश्य प्राप्त कर लेना चाहिए.
इसके अलावा लेटर जारी करते हुए सपा के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि...
- स्ट्रांग रूम में सील होने के बाद बाहर 24 घंटे निगरानी करें
- 10 मार्च तक जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति से स्ट्रांग रूम की रखवाली करें