Uttar Pradesh election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया और UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को करहल (Karhal) विधानसभा सीट से नामांकन भर दिया है. वे पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. करहल सपा का गढ़ मानी जाती है. 1993 से करहल में समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा. लेकिन सिर्फ 2002 में इस सीट पर BJP के प्रत्याशी की जीत हासिल हुई थी.
अपने पैतृक गांव सैफई से करहल विधानसभा सीट के लिए नामांकन कराने को मैनपुरी के लिए रवाना होने के लिए अखिलेश यादव जिस विजय रथ से पहुंचे उसकी हनुमान मंदिर में पूजा की गई. नामांकन दाखिल करने के लिए अखिलेश निकले तब जगह-जगह उनका कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. सैकड़ों वाहन के काफिले के बीच सड़कों पर उमड़ी भीड़ के चलते विजय रथ के करीब एक बजे मैनपुरी कलेक्ट्रेट पहुंची. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के पुख्ता इंतजाम थे.
यह भी पढ़ें: Congress प्रत्याशी के प्रचार के लिए नोएडा पहुंचीं Priyanka Gandhi, पूजा-अर्चना के साथ शुरुआत
अखिलेश यादव ने नामांकन से पहले ट्वीट करके कहा कि ये ‘नॉमिनेशन’ एक ‘मिशन’ है क्योंकि यूपी का ये चुनाव प्रदेश और देश की अगली सदी का इतिहास लिखेगा! आइए प्रोग्रेसिव सोच के साथ सकारात्मक राजनीति के इस आंदोलन में हिस्सा लें… नकारात्मक राजनीति को हराएं भी, हटाएं भी! जय हिन्द!!!