एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश (Akhilesh Yadav) यादव ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) भारत का असली दुश्मन नहीं है, BJP वोटों के खातिर पाकिस्तान को निशाना बनाती है. बस फिर क्या था बीजेपी ने इसे चुनावी मुद्दा बना लिया. BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि याकूब मेनन फांसी पर चढ़ गया, नहीं तो अखिलेश यादव उसे भी टिकट देते और कसाब को स्टार प्रचारक बना लेते. पात्रा ने कहा कि अखिलेश यादव का कहना कि वह पाकिस्तान को भारत का असली दुश्मन नहीं मानते और BJP केवल वोट की राजनीति की वजह से पाकिस्तान को दुश्मन मानती है. यह दुखद, चिंताजनक और शर्मनाक है. अखिलेश यादव को तुरंत इस पर माफी मांगनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: UP Election: क्यों जीभ काट लेते CM योगी? ओम प्रकाश राजभर का विवादित बयान
दरअसल इकनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने कहा था कि पाकिस्तान भारत का असली दुश्मन नहीं है. अखिलेश यादव ने डॉ. राम मनोहर लोहिया और मुलायम सिंह यादव का हवाला देकर कहा कि भारत का असली दुश्मन चीन है, जबकि पाकिस्तान राजनीतिक दुश्मन है.