अखिलेश यादव (Akhlesh Yadav) के खिलाफ चुनाव लड़ रहे केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल (S. P. Singh Baghel) के काफिले पर मंगलवार को करहल थाना क्षेत्र के ग्राम अतीकुउल्लापुर में अज्ञात हमलावरों ने हमला (Attack) बोला. बकौल बघेल ये घटना तब हुई जब वो करहल क्षेत्र के ग्राम कबरई से जनसभा करके लौट रहे थे. मिली जानकारी के मुताबिक खेतों से निकलकर कुछ लोगों ने पथराव किया जिसमें एसपी सिंह बघेल की कार सहित अन्य कारों के शीशे टूट गए. दावा किया गया कि घटना में हमलावरों ने फायरिंग भी की और पुलिस की सुरक्षा के बाद ही वो वहां से सुरक्षित निकल सके.
ये भी देखें । 46 साल बाद छोड़ा कांग्रेस का साथ, अब कहां जाएंगे Ashwani Kumar?
इस घटना पर केंद्रीय मंत्री बघेल ने करहल थाने में पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराने की भी बात कही है. घटना के बाद बीजेपी नेताओं ने सपा पर निशाना साधना शुरु कर दिया है. खुद बघेल ने बताया कि हमलावरों में शामिल एक व्यक्ति कह रहा था उनकी हिम्मत कैसे हुई उनके नेता के सामने चुनाव लड़ने की. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी केन्दीय मंत्री प्रोफ़ेसर SP सिंह बघेल के क़ाफ़िले पर सपाई गुंडों द्वारा हमला करना,असली चरित्र दिखाया है,कल ही भाजपा सांसद श्रीमती गीता शाक्य पर भी हमला किया गया था दोनों घटनाओं के दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.