उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है...लिहाजा विधायक प्रत्याशी गांव- गांव जाकर लोगों से वोट करने की अपील कर रहे हैं. इसी दौरान खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार विक्रम सैनी को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि बुधवार को विक्रम सैनी चुनाव प्रचार करने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र के मुनव्वरपुर गांव पहुंचे थे. जहां के लोगों ने उन्हें खदेड़ कर भगा दिया. विक्रम सैनी अपनी बिरादरी के लोगों के बीच ही एक मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे लेकिन इसी दौरान किसी बात को लेकर ग्रामीणों और विक्रम सैनी के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद लोगों ने अभद्रता करते हुए उन्हें गांव से खदेड़ दिया.
अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में विक्रम सैनी भी गाड़ी में बैठकर लोगों को हाथ जोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में भीड़ गुस्साई हुई नजर आ रही है और बार-बार एक बात कह रही है कि विधायक जी इस बार 'विधायक' बनकर दिखा दो.