यूपी चुनाव (UP Election) की तारीखों के ऐलान के बाद से ही प्रदेश में सभी सियासी दल जनता तक अपनी उपलब्धियों को पहुंचाने के लिए रणनीति बनाने में जुटी है. इसी कड़ी में बीजेपी मंगलवार से डोर टू डोर कैंपेन (door to door campaign) की शुरुआत की है, जिसके तहत बीजेपी की यूपी ईकाई पूरे राज्य में घर-घर जाकर प्रचार करेगी और योगी सरकार में हुए विकास कार्यों के बारे में बताएगी.
बीजेपी की यूपी इकाई के प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को कहा था कि “जन विश्वास यात्रा के माध्यम से राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र को सरकार की उपलब्धि के बारे में बताने के बाद, पार्टी अब घर-घर प्रचार अभियान शुरू कर रही है. उन्होंने कहा, "इस अभियान के तहत पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जनता तक पहुंचेंगे और लोगों को केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा किसानों, कार्यकर्ताओं, महिलाओं और युवाओं के लिए किए गए कार्यों की जानकारी देंगे.''
बीजेपी के मुताबिक, राज्य में सरकारी योजनाओं के 3.50 करोड़ करोड़ से अधिक लाभार्थी भी इस डोर टू डोर कैंपेन के टारगेट ऑडियंस का हिस्सा होंगे. पार्टी का इरादा राज्य के सभी 92,821 मतदान केंद्रों के अंतर्गत आने वाले हर घर तक पहुंचने का है, जिसमें 1,74,351 मतदान केंद्र शामिल हैं. इसके अलावा बीजेपी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के बाद अपने संदेश को बढ़ाने के लिए बड़ी स्क्रीन के साथ "एलईडी रथ" (LED Rath) लॉन्च करेगी. सिंह ने कहा कि ये रथ उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेंगे और सरकार की सभी सामाजिक कल्याण योजनाओं और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार का प्रचार करेंगे.