समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए 159 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इसमें जेल में बंद रामपुर से सपा सांसद आजम खान को भी टिकट दिया गया है. बीजेपी ने सपा की लिस्ट पर निशाना साधते हुए कहा कि इस लिस्ट में अपराधियों की भरमार है. यूपी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह लिस्ट भले ही नई हो लेकिन प्रत्याशी वही हैं. उन्होंने कहा कि ये नई नहीं वही सपा है, ये वही सपा जिससे जनता खफा है. उन्होंने ने कहा कि सपा का इतिहास रहा है कि जितना बड़ा अपराधी रहता है उसको मंत्री बना देते हैं.
वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि 'हमने कहा कि सपा गुंडो की पार्टी है, वह अखिलेश यादव सिद्ध कर रहे हैं. जिस प्रकार टिकट वितरण किया जा रहा है, जिनकी ज़मानत कोर्ट भी रद्द कर रहा है, आज़म खान और उनके बेटे को भी वे टिकट दे रहे हैं. अखिलेश यादव फिर से उत्तर प्रदेश में गुंडाराज चाहते हैं."
ये भी पढ़ें: सपा ने जारी की 159 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, अखिलेश-आजम-नाहिद समेत इनके हैं नाम