BSP चीफ और UP की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने बुधवार को आगरा में एक रैली को संबोधित किया. रैली में उन्होंने एक साथ सत्तारूढ़ BJP और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर हमला बोला. इस दौरान मायावती कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर बरसीं.
BSP चीफ ने कहा कि BJP की ज्यादातर नीतियां जातिवादी, पूंजीवादी और RSS के एजेंडे पर ही केंद्रित रही हैं. धर्म के नाम पर तनाव और नफरत का वातावरण रहा है. मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर स्तर के अपराध बढ़े हैं, दलित और महिलाएं सुरक्षित नहीं रही हैं.
यह भी पढ़ें: गृह मंत्री Amit Shah के घर में जूते उतरवाकर किन्हें अपमानित किया गया? Rahul गांधी ने बताया
रैली के दौरान BSP प्रमुख ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में गुंडों और लूट खसोट करने वालों का राज होता है. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव की सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने दलितों से दुर्व्यवहार किया है.
मायावती ने कांग्रेस को भी कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबों को लुभाने के लिए नाटक कर रही है. कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में होती है तो उन्हें अनुसूचित जाति वर्गों का ध्यान नहीं रहता.