UP Assembly Election 2022: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने यूपी में पहले चरण के मतदान के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है. 12 उम्मीदवारों की इस सूची में BSP चीफ मायावती (Mayawati) ने कुछ पुराने नाम काटे हैं तो नए चेहरों पर भी दांव खेला है. इसमें सबसे चर्चित नाम करतार भड़ाना का है. जिन्हें खतौली विधानसभा से BSP ने मैदान में उतारा है. करतार हाल ही में BJP का दामन छोड़कर BSP में शामिल हुए हैं.
ये भी देखें । अपर्णा को 'अगड़ा', खुद को 'पिछड़ा' बता बीजेपी पोस्टर गर्ल संघमित्रा मौर्य ने खोला मोर्चा
नई सूची में गाजियाबाद के कद्दावर नेता सुरेश बंसल का टिकट काटकर कृष्ण कुमार शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा जहीर मलिक को शामली की थानाभवन सीट से, मोहम्मद दिलशाद को मेरठ शहर सीट से और अरुण कसाना को बागपत से BSP ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
बता दें कि इससे पहले मायावती के जन्मदिन पर बीते 15 जनवरी को बीएसपी ने 53 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी. यूपी में 10 फरवरी को 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग होगी.