उत्तर प्रदेश में रविवार को तीसरे फेज (Third phase) के चुनाव में मैनपुरी (Mainpuri) का करहल सीट (karhal seat) बेहद चर्चा में है और हो भी क्यों ना आखिर जीत का दावा कर रहे पूर्व सीएम अखिलेश (CM Akhilesh)इसी सीट से तो लड़ रहे हैं.
साथ ही अखिलेश को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने भी अपने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को इस सीट से खड़ा किया है. जिन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए मैनपुरी को 'यादवलैंड' कहे जाने को एक मिथक बताया. साथ ही इसके जल्द ही टूट जाने की बात कही.