UP Elections 2022: पहले चरण के चुनाव से पहले प्रचार के आखिरी दिन नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. शाह, योगी और ममता, अखिलेश के एक दूसरे पर वार-पलटवार.
गौतमबुद्ध नगर में यूपी के सीएम योगी ने कहा कि अब यूपी में धूम-धड़ाके के साथ कांवड़ यात्रा निकलती है. सुरक्षा-कानून व्यवस्था को भी ठीक किया गया है. योगी बोले कि डबल इंजन की सरकार में हर एक किसान, गरीब, महिलाओं को बिना भेदभाव के लाभ देने की कोशिश हुई.
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सहारनपुर में बीजेपी को आड़े हाथों लिया और कहा कि इस पार्टी में जो जितना बड़ा नेता है, वह उतना ही बड़ा झूठा है. साथ ही बीजेपी पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम से मेडिकल कॉलेज बनाने का वादा किया था लेकिन अब तक वह बन नहीं सका.
उधर, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने लखनऊ में अखिलेश यादव के सपोर्ट में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. ममता ने कहा कि बीजेपी नाम बदल रही है. अमर जवान ज्योति को भी नष्ट कर दिया गया. उन्होंने बीजेपी पर देश का नाश करने का आरोप लगाया. वह बोलीं कि बीजेपी कानून से काम नहीं कर रही और एनकाउंटर करती है.
ये भी पढ़ें| UP Election: बंगाल के 'खेला होबे' की तरह यूपी में 'खदेड़ा होइबे', सपा को मिला दीदी का साथ