आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने कहा है कि यूपी में उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. हालांकि, कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के संभावित गठजोड़ पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस से बातचीत हो सकती है और शाम तक वह इसपर कोई ऐलान कर सकते हैं.
पार्टी की पहली लिस्ट (Azad Samaj Party Candidate List) जारी करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि हम एक विकल्प बनेंगे. मैंने विधायक बनने और मंत्री बनने के ऑफर ठुकराए हैं.
उन्होंने कहा कि अगर एसपी हमें 100 सीट भी देती है तो भी मैं उनके साथ नहीं जाउंगा. चुनाव के बाद बीजेपी को रोकने के लिए हम दूसरे दलों का साथ देंगे. मैंने मायावती (Mayawati) की पार्टी बीएसपी (BSP) से भी साझेदारी की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी.
पढ़ें- UP Elections: अयोध्या-मथुरा छोड़ योगी ने क्यों चुनी गोरखपुर सदर सीट?