समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जैसे ही फ्री बिजली और सिंचाई की घोषणा की उनके विरोधी उनपर टूट पड़े. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं बबुआ को यह कहते हुए सुना कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो वे मुफ्त बिजली देंगे. जब वे सत्ता में थे तो उन्हें पहले बिजली देनी चाहिए थी, मुफ्त देने की तो बात ही नहीं. सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि यूपी में अब बिना भेदभाव के गरीब और अमीर दोनों के घरों में बिजली जलती दिखाई दे रही है.
बता दें शनिवार को सपा चीफ अखिलेश यादव ने वादा किया था कि अगर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त दी जाएगी. इसके साथ में किसानों की पूरी सिंचाई भी मुफ्त होगी.