UP Assembly election 2022: जैसे जैसे उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक आ रहे हैं यहां की राजनीति दिलचस्प होती जा रही है. खबर है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) को भाजपा अयोध्या सीट से विधानसभा चुनाव में उतारने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में चल रही BJP की हाई लेवल मीटिंग के दौरान ये फैसला किया गया है. माना जा रहा है कि हिंदुत्व को लेकर चल रही बीजेपी की चुनावी रणनीति को ध्यान में रखकर ये फैसला किया जा रहा है.
हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी कोर कमेटी की मीटिंग हुई थी. इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी अपने दोनों डिप्टी सीएम के साथ मौजूद थे.
बता दें कि उत्तर प्रदेश का सीएम बनने से पहले योगी गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद थे. फिर सीएम बनने के लिए विधानपरिषद से उनकी एंट्री कराई गई थी. विधान परिषद के लिए योगी निर्विरोध चुने गए थे.