UP assembly election: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि वह कहां से चुनाव मैदान में उतरेंगे, इस बात का फैसला भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेतृत्व करेगा. CM योगी ने अयोध्या या गोरखपुर (Ayodhya or Gorakhpur) से चुनाव लड़ने के सवाल पर साफ किया कि पार्टी जहां से कहेगी, वह वहां से चुनाव लड़ने को तैयार हैं. योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि भाजपा इस बार भी 300 से ज्यादा सीटें जीतकर प्रदेश में सरकार बनाएगी.
यह भी पढ़ें: CDS बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर हादसे की जांच पूरी, क्या था चॉपर क्रैश का कारण?
बता दें कि अगर योगी आदित्यनाथ इस बार विधानसभा चुनाव में खड़े होंगे तो ये उनका पहला विधानसभा चुनाव होगा. योगी आदित्यनाथ 2014 के आम चुनाव में गोरखपुर से सांसद चुने गए थे. लेकिन जब वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने बाद में विधान परिषद की सदस्यता ली.