तेलंगाना में BJP विधायक टी. राजा सिंह अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन इसबार अपने विवादित बयान को लेकर भाजपा विधायक को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है. दरअसल टी राजा ने जनता और वोटरों को धमकी देते हुए कहा था कि, उत्तर प्रदेश में रहना हो, तो योगी-योगी कहना होगा, नहीं तो यूपी छोड़कर भागना होगा.
BJP विधायक ने कहा था कि जो लोग भाजपा को वोट नहीं करते, उनसे कहूंगा कि योगी जी ने हजारों जेसीबी-बुलडोजर मंगवा लिए हैं. ये सभी उत्तर प्रदेश की ओर से निकल चुके हैं. चुनाव के बाद ऐसे इलाकों को चिह्नित किया जाएगा, जिन लोगों ने योगी जी को सपोर्ट नहीं किया है. टी राजा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार के समर्थन में वोट नहीं देने वालों को चुनाव के बाद नतीजे भुगतने होंगे. मैं हिंदुओं से अपील करता हूं कि तीसरे चरण में भरपूर मतदान करें.
बता दें हैदराबाद के गोशामहर विधानसभा से भाजपा विधायक टी राजा सिंह का विवादों से गहरा रिश्ता रहा है. कई बार इनपर पुलिस और प्रशासन का शिकंजा कसा है, लेकिन कोई बदलाव नहीं दिखता.