कांग्रेस (Congress) ने बुधवार को यूपी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के मद्देनजर 27 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है जिसमें 11 महिला प्रत्याशियों पर पार्टी ने दांव खेला है, कांग्रेस ने नई लिस्ट में कई टिकट भी काटे हैं. कांग्रेस ने सिराथु विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को टक्कर देने के लिए सीमा देवी को मैदान में उतारा है. बात अगर दूसरी हाईप्रोफाइल सीटों की करें तो रायबरेली विधानसभा सीट से डॉ. मनीष सिंह चौहान, लखनऊ ईस्ट से मनोज तिवारी, बाराबंकी से रूही अरशद, खलीलाबाद से अमेंद्र भूषण और पिपराइच से सुमन चौहान पर दांव खेला है.
ये भी देखें । UP चुनाव, गर्मी-चर्बी पर तनाव! देखें Yogi और Akhilesh के बीच आर-पार