UP Election: समाजवादी पार्टी के चुनावी चिह्न साइकिल पर पीएम मोदी (PM Modi) की विवादित टिप्पणी पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पलटवार किया है. अखिलेश ने कहा कि "साइकिल का अपमान पूरे देश का अपमान है. उन्होंने ट्विटर पर अपनी पार्टी के चुनावी चिह्न साइकिल पर एक कविता पोस्ट करते हुए उसे आमजन (common man) की सवारी और ग्रामीण भारत का अभिमान (pride of villagers) बताया है.
दरअसल, पीएम मोदी ने हाल ही में हरदोई के एक जनसभा में 2008 के अहमदाबाद सीरियल बम धमाकों के दोषी 49 लोगों के संदर्भ में समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न साइकिल को आतंकवादियों से जोड़कर विवादित टिप्पणी की थी. पीएम ने कहा था कि शुरुआती धमाकों में बम साइकिल पर रखे गए थे, और मुझे आश्चर्य है कि आतंकवादियों ने साइकिल क्यों चुनी?
साथ ही पीएम ने कहा था प्रदेश में समाजवादी सरकार के दौरान आंतकी हमलों से संबंधित कई मामलों में आरोपियों के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने का आदेश दिया गया.