UP Election: BJP के लगातार हमले के बाद RLD के मुखिया जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) ने भले ही यू-टर्न लेते हुए वोट डालने का फैसला लिया लेकिन उनकी गाड़ी वक्त रहते मथुरा पहुंच ना सकी. ऐसे में वो चुनाव तो लड़ रहे हैं पर वो खुद अपना वोट (vote) नहीं डाल पाए. दरअसल, जयंत बिजनौर में अखिलेश यादव के साथ चुनाव प्रचार में व्यस्त थे और इसी वजह से वो वोटिंग खत्म होने से पहले मथुरा नहीं पहुंच सकें.
हालांकि, इसकी जानकारी पहले ही दे दी गई थी कि चुनावी व्यस्तता के चलते आरएलडी चीफ मतदान नहीं कर पाएंगे. जयंत चौधरी के मुताबिक, पहले चरण और दूसरे चरण के मतदान के बीच समय बहुत कम है. मेरी पार्टी गठबंधन को लेकर भी प्रतिबद्ध है. यही वजह है कि मैं वोट नहीं डाल पा रहा हूं, क्योंकि पार्टी प्रत्याशी के लिए भी वोट मांगना जरूरी है. लेकिन इस खबर के सामने आने के बाद से ही बीजेपी लगातार हमलावर रही...जिसके बाद जयंत चौधरी ने कहा था कि शाम 6 बजे तक वोट डालने की कोशिश करेंगे पर अब खबर है कि वो वोट डालने के लिए समय पर नहीं पहुंच सकें.