UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के पांचवें चरण के लिए दागी और करोड़पति प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हो गई है. सोमवार को उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने शपथपत्रों के विश्लेषण पर आधारित रिपोर्ट जारी कर दी है. जिसके मुताबिक, पांचवे चरण में सबसे अधिक 27 फीसदी दागी उम्मीदवार हैं. जबकि, 36 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति और 36 फीसदी युवा भी हैं. इस फेज में महिला प्रत्याशियों की संख्या घट कर 13 फीसदी हो गई है.
इस चरण में 693 प्रत्याशी 61 विधानसभा सीटों से खड़े हैं, इनमें 8 उम्मीदवारों का शपथपत्र स्पष्ट न होने के कारण विश्लेषण नहीं किया गया. तो आाइए जानते हैं पांचवे फेज में कितने फीसदी प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले तो कितने के नाम करोड़ों की संपत्ति है.
बाहुबली नेता अतीक अहमद के बाद बेटे अली भी जाएंगे जेल? पुलिस ने रखा 25 हजार का इनाम
यूपी चुनाव 2022 पांचवा फेज: किसके कितने दागी उम्मीदवार
- पांचवे चरण में 27 फीसदी दागी उम्मीदवार
- 685 में से 185 प्रत्याशी दागी प्रत्याशियों की लिस्ट में
- 141 पर गंभीर किस्म के आपराधिक मामले दर्ज
- सपा ने सबसे अधिक 71% यानी 42 दागी उम्मीदवारों को टिकट दी
- बीजेपी के 52 में से 25 यानी 48% दागी उम्मीदवार
- कांग्रेस ने 23 दागियों को यानी 38 फीसदी को दिया है टिकट
- बसपा के 23 और AAP के 10 प्रत्याशियों पर हैं मुकदमे
- इस चरण में 61 में से 39 निर्वाचन क्षेत्र संवेदनशील हैं
- जहां तीन या इससे ज्यादा दागी प्रत्याशी मैदान में हैं
यूपी चुनाव 2022 पांचवा फेज: किसके कितने करोड़पति उम्मीदवार
- इस चरण में 685 में से 246 यानी 36% करोड़पति उम्मीदवार हैं
- करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या के मामले में बीजेपी सबसे आगे
- तिलोई सीट के प्रत्याशी मयंकेश्वर शरण सिंह लिस्ट में सबसे ऊपर
- पांचवे चरण में बीजेपी के 52 में से 47 प्रत्याशी करोड़पति
- सपा के 59 में से 49 तो बसपा के 61 में से 44 प्रत्याशी करोड़पति
- कांग्रेस के 61 में से 30 और आप के 52 में से 11 उम्मीदवार करोड़पति
- पांचवें चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.48 करोड़ रुपये हैं
UP Election 2022: बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल- जो हिंदू BJP को वोट नहीं देगा उसका DNA टेस्ट कराएंगे