BJP ने यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election) के लिए मंगलवार रात 17 और प्रत्याशियों का ऐलान किया जिसने कई दिग्गजों के अरमानों पर पानी फेर दिया. इस लिस्ट में लखनऊ की सरोजनी नगर से विधायक और मंत्री बनीं स्वाति सिंह (swati singh) का भी टिकट काट दिया गया है वहीं मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) और रीता बहुगुणा जोशी की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है. दरअसल, पार्टी ने स्वाति सिंह की जगह सरोजनी नगर से पूर्व ईडी अफसर राजेश्वर सिंह पर दांव खेला है.
ये भी देखें । UP Election 2022: बीजेपी नेता जितिन प्रसाद क्यों बोले, हमें शक्ल दिखाने लायक छोड़ना?
सपा छोड़ भाजपा का दामन थामने वालीं अपर्णा यादव को लखनऊ कैंट से दावेदार माना जा रहा था इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव के खिलाफ करहल से भी ताल ठोकने की इच्छा जताई थी लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. अपर्णा की जगह यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक को लखनऊ कैंट से टिकट दिया है जिसके पीछे की वजह है कि पाठक पार्टी का एक बड़ा ब्राह्मण चेहरा हैं. रीता बहुगुणा जोशी ने भी अपने बेटे के लिए लखनऊ पूर्व की सीट मांगी थी लेकिन आलाकमान ने इसे अनसुना कर दिया.