सपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सिराथु में चुनावी रैली कर विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. अपने संबोधन के दौरान जया बच्चन ने योगी (CM Yogi) पर तंज कसते हुए कहा कि परिवार त्यागने वाले लोग परिवार के बारे में क्या जानते हैं, वो क्या जानते हैं कि बहू और बेटी क्या होती है.
ये भी देखें । UP Election 22: बाबा ने 10 मार्च के लिए वापसी की टिकट बनवा ली है... सीएम योगी पर अखिलेश का तंज
जया यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने कहा कि आपके जो सीएम हैं वो झूठ के सिवाय कुछ नहीं बोलते और मुंबई में ऐसे लोगों को 'फेंकू चंद' बोलते हैं. जया बोलीं कि पांच वर्षों में यूपी में महिलाओं पर अत्याचार के मामले बढ़े हैं और सत्तारुढ़ दल ने महिलाओं की सुरक्षा के बारे में एक शब्द नहीं बोला.