UP Assembly election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में कुछ घंटे ही बचे हैं, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) EVM में हेरफेर का आरोप लगा रही है. नेताओं के बीच बयानों का दौर जारी है. BJP नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, 'चुनाव प्रचार के दौरान पूरे प्रदेश में झगड़ा विवाद और मतदान के दिन बूथ क़ब्ज़ा करने का प्रयास करने में लगे रहे, असफल सपाई गुंडों के सरदार श्री अखिलेश यादव जी जनता ने सपा का सफ़ाया कर दिया है, गुंडों के बल पर चुनाव नहीं जीत सकते हो,कमल की जय जयकार है!'
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बयान दिया है कि अखिलेश यादाव के सपने में कोई आ गया और कहा होगा कि बंद करो 22 और तैयारी करो 2027 की, इसलिए वो हताशा में ऐसे बयान दे रहे हैं.
दरअसल अखिलेश यादव ने कहा था कि एग्जिट पोल यह धारणा बनाना चाहते हैं कि बीजेपी जीत रही है. यह लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई है. उन्होंने चुनाव आयोग के अधिकारियों पर EVM से छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया.