UP Assembly Elections 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मां आशा सिंह को कांग्रेस ने टिकट दिया है. अब इस पर बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सेंगर ने एक वीडियो जारी कर कांग्रेस की राजनीति पर सवाल उठाए हैं. ऐश्वर्या सेंगर ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि प्रियंका गांधी राजनीतिक दृष्टिकोण से उठाया गया यह कदम शायद आपको सही लगे, लेकिन समाज और नैतिकता का धर्म आपको कभी माफ नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने राजनीतिक लाभ के लिए आशा सिंह को टिकट दिया है. मुझे आशा सिंह से कोई समस्या नहीं है. मेरी आपत्ति प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर है. मेरे पिता का नाम उन्नाव में राजनीति के लिए इस्तेमाल किया गया है. ऐश्वर्या ने आशा सिंह के परिवार पर भी कई आरोप भी लगाए.
ऐश्वर्या ने आगे कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' को लेकर बात करती हैं, फिर भी मेरी बहन, मां और मुझे समाज से तरह-तरह की टिप्पणियों का सामना करना पड़ा है. हमें ट्रोल किया गया. सोशल मीडिया पर तमाम तरह की बातें की जाती हैं. केस शुरू होने से पहले ही मेरे पिता को दोषी ठहरा दिया गया था. इस सियासी खेल को उन्नाव की जनता समझ रही है.
ये भी पढ़ें: क्या BJP की हो जाएंगी मुलायम की छोटी बहू अपर्णा? कहां से मिलेगा टिकट?
बता दें कि उन्नाव रेप पीड़िता के साथ साल 2017 में रेप किया गया था, इस मामले में विधायक रहे कुलदीप सिंह सेंगर को उम्रकैद की सज़ा हुई है. कुलदीप सिंह सेंगर भाजपा से विधायक थे, 2019 में पार्टी ने उन्हें निष्कासित किया था और बाद में उनकी विधायकी भी चली गई थी.