उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के लिए प्रयागराज (Prayagraj) में पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में editorji की टीम प्रयागराज में माघ मेला के बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी पहुंचकर छात्रों की राय जानने की कोशिश की. यहां महंगाई, बेरोजगारी और शिक्षा को लेकर छात्रों ने अपनी राय रखी.
हालांकि इस दौरान छात्रों ने मोदी और योगी सरकार को किसानों और कोरोना काल में हुई मौते को घेरा. सरकार से नाराज छात्रों ने आतंकवाद और राजनीति के साथ किसानों का भी मुद्दा उठाया. हालांकि कुछ छात्रों ने कांग्रेस के भर्ती विधान का समर्थन भी किया. तो रोहित विश्वकर्मा के साथ देखिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ग्राउंड रिपोर्ट.