UP Election: पूर्वांचल की सियासत का बड़ा चेहरा माने जाने वाले मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) इस बार यूपी चुनाव में मऊ सीट से (Sadar seat of Mau) विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. खबरों के मुताबिक, सपा के साथ गठबंधन करनेवाले ओम प्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के टिकट पर अंसारी चुनाव लड़ सकते हैं. सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों की मानें तो मऊ सदर सीट से मुख्तार अंसार और उनके बड़े बेटे अब्बास अंसारी दोनों नामांकन दाखिल करेंगे और फिर बाद में तय होगा की मऊ सदर से सुभासपा के टिकट पर कौन चुनाव लड़ेगा.
इस बात की चर्चा तब शुरू हुई जब मुख्तार के वकील ने कोर्ट को एक प्रार्थना पत्र सौंपा जिसमें यह बताया गया है कि मुख्तार अंसारी इसबार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (से अपना पर्चा दाखिल करेंगे. इसके लिए मुख्तार अंसारी को जरूरी कागजात, शपथ पत्र आदि साइन करने के जेल में उनसे मिलने के अनुमति की जरूरत बताई है. उम्मीद है कि जल्द ही कोर्ट से इसकी अनुमति मिल जाएगी. बता दें कि मऊ में आखिरी चरण में 7 मार्च को वोटिंग होनी है और काउंटिंग 10 मार्च को होगी.