UP Assembly election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दलबदल का सिलसिला जारी है. खबर है कि मुलायम सिंह यादव (Mulayam's daughter-in-law Aparna Yadav) की छोटू बहू अपर्णा यादव भारतीय जनता पार्टी के साथ जा सकती हैं. दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक BJP उन्हें लखनऊ की कैंट (Lucknow Cant) विधानसभा क्षेत्र से टिकट दे सकती है. अपर्णा, मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं.
हालांकि BJP या फिर अपर्णा यादव की ओर से अभी इन चर्चाओं को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. अपर्णा यादव साल 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ के कैंट क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं, लेकिन उन्हें भाजपा प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी से हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें: UP Election: चुनाव आयोग ने सपा को भेजा नोटिस, कोरोना गाइडलाइंस उल्लंघन का मामला
दरअसल जब से सीएम योगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं अपर्णा यादव ने कई बार खुलकर उनका समर्थन और उनकी काम की तारीफ की है. साथ ही साथ ही मुलायम की छोटी बहू अपर्णा प्रधानमंत्री मोदी से भी काफी प्रभावित दिखती हैं.