UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां जोरों पर है. ऐसे में अयोध्या (Ayodhya) में भी अलग-अलग चुनावी रंग देखने को मिल रहे हैं. साधु-संत हो या फिर मुस्लिम पक्षकार सभी अपने-अपने मुद्दो को भुनाने में जुटे हैं. माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में मुसलमान बीजेपी सरकार से नराज़ है, लेकिन अयोध्या केस में बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी (Iqbal Ansari) ने editorji से खास बातचीत में जो बातें कही हैं वो बीजेपी के लिए राहत की खबर लेकर आई है. इकबाल अंसारी ने योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath) के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि योगी सरकार में अयोध्या की बहुत तरक्की हो रही है. अगर उनकी सरकार आगे भी रही तो और तरक्की होगी. उन्होंने आगे कहा कि चुनावी फायदे के लिए राजनीतिक दलों ने राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद को उछाला. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावों के समय हिंदू-मुसलमान का मुद्दा बनाया जाता है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में मुसलमानों को किसी तरह की तकलीफ नहीं हुई है और न ही किसी तरह का कोई दंगा नहीं हुआ है. इकबाल अंसारी ने दावा किया कि योगी सरकार में गुंडे और बदमाश अब दिखाई नहीं दे रहे हैं. editorji से exclusive बातचीत में उन्होंने कहा सीएम योगी को हराने का ठेका सिर्फ मुसलमानों ने नहीं लिया है.
ये भी पढ़ें: डेडलाइन मिस करेगा राम मंदिर, मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास से EXCLUSIVE बातचीत