UP assembly election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने तीन उम्मीदवारों की एक नई लिस्ट जारी कर दी है. योगी कैबिनेट छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Mourya) कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे. पडरौना से विधायक रहे स्वामी प्रसाद मौर्य की सीट बदल दी गई है. ऐसी चर्चा है कि भाजपा पडरौना सीट पर आरपीएन सिंह को टिकट दे सकती है. जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं.
इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से अभिषेक मिश्रा को टिकट दिया है. अभिषेक मिश्रा ईडी के पूर्व डायरेक्टर और बीजेपी के उम्मीदवार राजराजेश्वर सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे.
यह भी पढ़ें: UP Election 2022: BJP को घेरने का राहुल गांधी का पैंतरा फेल, पुलिस ने वीडियो को बताया Fake
वहीं कौशाम्बी के सिराथू से समाजवादी पार्टी ने पल्लवी पटेल को उम्मीदवार बनाया है. सिराथू सीट पर उनका मुकाबला डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से होगा. पल्लवी पटेल अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की बहन हैं. पल्लवी पटेल ने अपनी अलग पार्टी बना ली है.