शुक्रवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Election) चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना (Notification of second phase) जारी होगी और इसी के साथ 55 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन शुरू हो जाएगा. कैंडिडेट्स सुविधा ऐप की मदद से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला के मुताबिक दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर 22 से 28 जनवरी तक नामांकन दाखिल होंगे.
ये भी देखें । UP elections 2022: मैनपुरी के करहल से चुनाव लड़ेंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
29 जनवरी तक नामांकन पत्रों की जांच होगी और कैंडिडेट्स 31 जनवरी तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. कोरोना के मद्देनजर नामांकन के दौरान किसी भी प्रत्याशी को जुलूस आदि निकालने की अनुमति नहीं होगी.प्रदेश में दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी को वोटिंग होगी