UP Assembly election: उत्तर प्रदेश के चुनाव में अब साड़ी वाली राजनीति भी शुरु हो गई है. जी हां, खबर है कि BJP प्रदेश में 2 लाख साड़ियां बांटेगी. UP चुनाव में महिलाओं का दिल जीतने के लिए भाजपा ने यह रणनीति अपनाई है. इस साड़ी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ (Narendra Modi and Yogi Adityanath) की तस्वीर बनी है, साथ ही भाजपा के नारे भी छपे हुए हैं. अहम बात यह है कि यह साड़ी गुजरात में तैयार की जा रही है और इसके 50 हजार ऑर्डर बुक किए जा चुके हैं.
साड़ियों में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, अयोध्या राम मंदिर, योगी-मोदी की फोटो, कमल के फूलों के साथ बीजेपी व हिंदुत्व नारे लिखे हैं. सूरत में इस समय 20 से 24 साड़ी निर्माता इसे तैयार करने में जुटे हैं.
PM मोदी के गृह प्रदेश गुजरात के कई व्यापारी भी पार्टी की जीत के लिए सक्रिय हो गए हैं. सूरत के व्यापारियों ने ऐलान किया है कि वे उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की तस्वीरों वाली साड़िया तैयार कर रहे हैं और उसे लोगों को मुफ्त में देकर पार्टी को वोट देने की अपील करेंगे.
ये भी पढ़ें: अच्छा हुआ योगी अयोध्या से चुनाव नहीं लड़े... क्यों बोले राम मंदिर के मुख्य पुरोहित?