उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो सेक्टर-17 की झुग्गियों का बताया जा रहा है, जिसमें अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जिंदाबाद का नारा लगाते हुए कुछ लोग उन्हें वापस जाने को कह रहे हैं. इस बीच एक वोटर ने पहले नारे लगाए फिर जूता दिखाकर इसका विरोध किया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक वोटर पहले नारे लगाए फिर जूता दिखाकर इसका विरोध किया. इसके बाद एक महिला भी अखिलेश यादव का नारा लगाते हुए वहां से चली गई. ये वीडियो नोएडा के सेक्टर-17 झुग्गी झोपड़ी का बताया जा रहा है. जहां मनोज तिवारी भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह के लिए डोर टू डोर कैंपेन करने पहुंचे थे.
चुनाव से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें...
हालांकि मनोज तिवारी ने विरोध के बावजूद श्रमिक कुंज, सेक्टर-66, सेक्टर-71, सेक्टर-82 में डोर टू डोर कैंपेन चलाकर लोगों से पंकज सिंह को भारी बहुमत से जिताने की अपील की.
और पढ़ें- UP Election 2022: हम गर्मी नहीं युवाओं के लिए भर्ती उतारेंगे, सीएम योगी पर अखिलेश का पलटवार
बता दें, नोएडा के जेजे कॉलोनी में पूर्वांचल व बिहार के लोग भारी संख्या में रहते हैं. भोजपुरी फिल्मों की वजह से मनोज तिवारी इनके बीच काफी लोकप्रिय हैं. यही वजह थी की कई जगहों पर उनके आने की सूचना से भारी भीड़ एकत्रित हो गई. जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी.