UP Assembly election: वाराणसी में रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in Varanasi) शुक्रवार आधी रात को अचानक वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन (Railway station) पहुंच गए. उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बातचीत की. इस दौरान मोदी ने प्लेटफार्म पर महिला के पैर भी छुए. बाद में एग्जीक्यूटिव लाउंज में कर्मचारियों से भी बात की. वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर देर रात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने बीच पाकर रेल यात्रियों (Railway passenger) की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
प्रधानमंत्री ने वाराणसी स्टेशन पर घूमते हुए यात्री सुविधाओं और साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया. पीएम मोदी की एक झलक पाने और उनके साथ सेल्फी लेने वालों की संख्या धीरे-धीरे भारी भीड़ में तब्दील हो गई.
बता दें इससे पहले शाम को प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र की एक मशहूर चाय की दुकान 'पप्पू की अड़ी' पर पहुंचकर किसी आम इंसान की तरह बैठकर चाय पी.
यह भी पढ़ें: UP Election 2022: पीएम ने मांगा बाबा विश्वनाथ से जीत का आशीर्वाद, चाय की लीं चुस्कियां