UP विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के नतीजे 10 मार्च को आएंगे, लेकिन उससे पहले ही लखनऊ में कई सियासी हलचलें शुरू हो गई हैं. लखनऊ में राम मनोहर लोहिया पार्क, जनेश्वर मिश्र पार्क और सपा के गठबंधन वाले RLD कार्यालय का रंग रोगन शुरू कर दिया गया है. पार्क में लगे लाइट और साउंड सिस्टम सही किए जाने लगे. अचानक रंग रोगन, साफ सफाई का काम भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. अब समाजवादी पार्टी समर्थक इसे अपने अखिलेश यादव के नेतृत्व में गठबंधन की जीत की आशाओं से जोड़कर खुश हो रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव (akhilesh yadav) और मुलायम सिंह यादव (mulayam singh yadav) के बंगले में भी साफ सफाई का काम भी शुरू हो गया है. जानकार इसे सत्ता परिवर्तन के नजरिए से भी देखने लगे हैं.
बता दें उत्तर प्रदेश में 7 चरण में मतदान हो रहे हैं और राज्य में 6 चरण का मतदान हो चुका है. सातवें चरण का मतदान सोमवार को होना है. वहीं राज्य में चुनाव के परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.